Parliament Security Breach Case: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित संसद भवन की सुरक्षा में हुई चूक के मामले ने सुरक्षा व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े किए। पुलिस लगतार सुरक्षा में हुई चूक के मामले में जांच पड़ताल कर रही है। अभी तक ललित झा को इस घटना को अंजाम देने के लिए मुख्य आरोपी माना जा रहा है, जो इस समय पुलिस की गिरफ्त में है। पूछताछ के बाद पता चला कि ललित झा दरभंगा जिला के बहेड़ा थाना इलाके के रामपुर उदय गांव के रहने वाला है. जैसे ही यह बात उनके माता-पिता को पता चली वैसे ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।
जब उसके माता पिता को इस बात का पता चला तो परिवार में हड़कंप मच गया। ललित झा की माता मंजुला झा ने कहा कि मेरा बेटा बहुत ही अच्छा लड़का है. यह कैसे हो गया हमको समझ में कुछ नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर को हम दोनों को दरभंगा के लिए ट्रेन पर बैठाकर निकल गया। उन्होंने कहा कि इस गतिविधि के बारे में आज तक किसी प्रकार की बात नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मैं इस बात की शिकायत को लेकर न्यायालय की शरण मे जाऊंगी। हमारा बेटा ऐसा नहीं है।