Parliament Security Breach: देश की संसद में हुई सुरक्षा की चूक के मामले ने हर किसी को हिला कर रख दिया था। दो आरोपी संसद के अंदर घुसे और भरे सदन में संसदों के बीच स्मोक बम से धुंआ फैलाया था। इसके अलावा दो आरोपियों ने सदन के बाहर भी नारेबाजी करते हुए यही काम किया था। इसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया और इनकी गिरफ्तारी से इस मामले में कई सारे राज खुलकर सामने आए। एजेंसियों द्वारा लगातार जारी पूछताछ में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं।
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मनोरंजन झा इस साजिश का मास्टरमाइंड हो सकता है। पुलिस के अनुसार, ललित झा ने पूछताछ में बताया है कि मनोरंजन ने ही अन्य सदस्यों को कुछ बड़ा करने के लिए प्रेरित किया था और संसद की सुरक्षा में सेंध की साजिश रची। उसने एक साल पहले मैसूर के लिए उन्हें और अन्य लोगों को व्हाट्सएप पर टिकट भेजा था। मैसूर निवासी मनोरंजन ने सामाजिक कार्यों में शामिल होने के लिए इंजीनियरिंग छोड़ दी थी।