Parliament Security Breach: साल, 2001 में भारत के लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाली संसद पर आतंकी हमला 13 दिसंबर की तारीख को ही हुआ था। संसद हमले की 22वीं बरसी के दिन संसद में एक बार फिर से जो घटना हुई उसने सबको हैरान कर दिया है। संसद के बाहर नारेबाजी हो रही थी और इसी के साथ संसद के अंदर दर्शक दीर्घा से दो युवक घुस गए और जमकर हंगामा किया। संसद के बाहर हंगामा करने वालों में एक लड़की थी नीलम, जो कि फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है।
संसद के बाहर हंगामा करने और धुआं फैलाते पकड़ी गई नीलम हाईली क्वालीफाइड है। उसके घर से मिली जानकारी के अनुसार वह पोस्ट ग्रेजुएट, एमफिल और राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) उत्तीर्ण है और सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। इसके साथ-साथ नीलम बेरोजगारी और छात्राओं के साथ नाइंसाफी जैसे आंदोलनों में सक्रिय रही है और उसने किसान आंदोलन में भी भाग लिया था।