PCOS Diet: पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम, जिसे PCOD/PCOS भी कहा जाता है। ये महिलाओं में एक प्रकार का हार्मोनल डिसऑर्डर होता है। इस डिसऑर्डर की वजह से महिलाओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जैसे की इर्रेगुलर पीरियड्स, वजन बढ़ना, चेहरे और बॉडी में हद से ज्यादा बालों का उगना, मुंहासे।
शराब का सेवन करने से आपको पीसीओएस का खतरा ज्यादा हो सकता है। शराब पीने से आपको High blood pressure, irregular heartbeat और कभी-कभी Heart Attack भी आ सकता है।
सफेद चीनी की ज्यादा मात्रा की वजह से इंसुलिन के लेवल बढ़ने लगता है और पीसीओएस की संभावना भी अधिक हो सकती है। इसलिए अपनी डाइट में सफेद चीनी की मात्रा को कम करें।