PDP Chief Mehbooba Mufti ने संभल और अजमेर के मस्जिद के मुद्दे पर बात करते हुए भारत की तुलना बांग्लादेश से की है। उन्होंने कहा, ‘देश में हालात अच्छे नहीं हैं। हमारे नेताओं ने इसे सभी धर्मों का घर बनाने का प्रयास किया। गांधीजी ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। मुझे डर है कि हमें 1947 जैसी स्थिति में धकेला जा रहा है। आप (केंद्र सरकार) क्या करते हैं, मंदिर खोजने के लिए मस्जिद को ध्वस्त कर देते हैं। संभल में देखिए क्या हुआ, युवाओं को मार डाला गया और आवाज उठाई तो उमर खालिद की तरह आपको भी जेल में डाल दिया जाएगा। अब जिस अजमेर शरीफ को सभी पूजते हैं, अब वहीं उसे खोदकर मंदिर ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमने जो सुना, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। यदि हम भी ऐसा ही करें तो क्या होगा? हममें और बांग्लादेश में क्या फर्क होगा। बांग्लादेश और भारत में कोई अंतर नहीं है। हमारी भी यही स्थिति है। भारत में हालात बांग्लादेश जैसे ही हैं। जम्मू में हम हर संस्कृति देखते हैं, लेकिन भगवान जाने कब वो यहां कोई मस्जिद देख लें और वैसा ही कर दें।’
Hajj 2025: Saudi Arabia का भारत के मुसलमानों पर बड़ा कदम, CM Stalin ...
Loksabha Election 2024: छठे चरण में मनोहर लाल खट्टर, महबूबा समेत इन प्रमुख ...
Article 370 Verdict: क्या Mehbooba-Farooq को हाउस अरेस्ट किया गया है? जानिए हकीकत ...
BJP Vs Mehbooba Mufti: जानें मनोज तिवारी ने महबूबा मुफ्ती के शिवलिंग ...