Peeling Cuticles: ठंड के मौसम में नाखूनों के किनारे की त्वचा निकलने लगती है। जब cuticles निकलते हैं तो इससे दर्द होता है, साथ ही यह देखने में भी बहुत खराब लगता है। इस प्रॉब्लम के लिए आप होम रेमेडीज अपना सकते हैं। इस वीडियो में हम आपको इसके बार में बताएंगे।
त्वचा को बिना ड्राय किए ओट्स एक्सफोलिएट करता है। यह आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और साफ भी रखता है।
खीरा skin के लिए एक Natural moisturizer की तरह काम करता है। खीरा में विटामिन-सी और कैफिक एसिड होता है जो आपकी स्किन की जलन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में मददगार होता है। यह पोटेशियम, सल्फेट और विटामिन-सी से भरपूर होता है।
एलोवेरा की मदद से आपके हाथों में नमी बनी रहती है। एलोवेरा में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट पाया जाता है, जो त्वचा को नुकसान होने से मदद करता है। इसमें एंटीसेप्टिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीजिंग गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को कई प्रकार की बीमारी से बचाते हैं। यह स्skin dryness को दूर रखता है।