Viral Video: आजकल के दौर में फिट रहने का ट्रेंड चल रहा है। हर दूसरा शख्स अपने आप को फिट रखने के लिए या फिर बॉडी बनाने के लिए जिम जाता दिख ही जाएगा। घंटों पसीना बहाने और डाइट प्लान फॉलो करने के बाद भी कई लोगों की मनचाही बॉडी नहीं बन पाती है। अच्छी बॉडी बनाने के चक्कर में लोग फिर स्टीरॉयड्स लेने लगते हैं। अगर आप भी अपनी बॉडी बनाने के लिए इतना सब कुछ करते हैं तो एक बार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजदूर के इस वीडियो को देख लीजिए, आपकी आंखें खुल जाएंगी। वायरल हो रही वीडियो एक मजदूर की है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि उसकी बॉडी शानदार है और बाइसेप्स किसी भी जिम करने वाले से कई गुना बेहतर। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिम करने वालों की कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। आप भी पहले इस शख्स की सॉलिड बॉडी देख लीजिए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस मजदूर की वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उसकी बॉडी की जिम करने वालों से भी बेहतर है, वो भी बिना जिम जाए। दरअसल, एक मजदूर सड़क किनारे पर खुदाई का काम कर रहा था तभी गुजरते हुए एक शख्स की नजर उसपर पड़ती है। वीडियो में सुना जा सकता है कि शख्स कहता है, “भाई की बॉडी देखो। अब इसे भी बोल दो स्टिरॉइड्स पर है, भाई की असली मेहनत है ये।” इसके बाद वीडियो बना रहा शख्स मजदूर को बॉडी दिखाने के लिए बोलता है जिसपर मजदूर शर्माते हुए अपनी बॉडी दिखाता है। बिना जिम जाए इस मजदूर ने इतनी अच्छी बॉडी बनाई है जिसे देखकर हर कोई दंग है।
बॉडी से साथ फ्लॉन्ट करते हुए इस मजदूर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग वीडियो को दखते हुए मजदूर की मेहनत की तारीफ भी कर रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर @musclekid_09 नाम के पेज से शएयर की गई है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 54 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे। इसके साथ लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘ब्रो बॉडी नहीं हार्ड वर्क’।
Viral Video: विदेशियों ने गोलगप्पे खाकर दिए मज़ेदार रिएक्शन, सोशल मिडिया पर वायरल ...
Ambedkar Jayanti 2025: मंच पर साथ दिखे CM Rekha Gupta और Rahul Gandhi ...
Imran Masood On Waqf: वक्फ कानून पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा ...
Mother of 3 Children, Changes Her Religion To Marry A 17-Yr Student In Amroha, UP ...