Union Budget 2022: लोगों का रहा यह रिएक्शन, बजट को लेकर सरकार को कही बड़ी बात

01 Feb, 2022

Union Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में 2022 का बजट पेश कर रही हैं। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कई ऐलान भी किये है। उन्होंने बजट को पढ़ते हुए बताया कि बजट 2022 में इस बार क्या महंगा और क्या सस्ता होगा। इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने इस बार भी बजट को पेपरलैस तरीके से पेश किया है। उन्होंने टैबलेट के माध्यम से बजट को पढ़ते हुए डिजिटल भारत की तरफ बढ़ते भारत का एक उदाहरण पेश किया है। 
 
 
Reaction on Union Budget 2022: 
 
हालांकि बजट के कई एलानों के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ सी गयी हैं। बजट 2022 को लेकर लोग मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों के मुताबिक बजट को कोरोना के समय को देखते हुए सही तरह से तैयार किया गया है तो वहीं कुछ के मुताबिक इस साल का बजट मिडिल क्लास लोगों के लिए बिल्कुल ही बेकार बनाया गया है। लोगों के मुताबिक टैक्स में कोई छूट न मिलने से मिडिल क्लास की जेब पर बड़ा झटका लगा हैं।
दूसरी तरफ सरकार द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के लिए राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के शुरू करने की बात कही गयी हैं। जो काफी लोगों को पसंद आ रही है और लोगों ने सरकार के इस कदम को लेकर तारीफ भी की है। 
 
 
 
 
वहीं छोटे और मध्यम व्यापारियों (Micro Small and Medium Enterprises) के लिए केंद्र ने बड़ी घोषणा की है। केंद्र सरकार की तरफ से व्यापारियों को राहत देने के लिए एमएसएमई सेक्‍टर (MSME Sector) यानी छोटे और मध्यम व्यापार के लिए कर्ज गारंटी योजना मार्च 2023 तक बढ़ा दी गयी हैं।  वित्त मंत्री के अनुसार इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के तहत 1 करोड़ 30 लाख एमएसएमई (MSME) को अतिरिक्त कर्ज दिये जाने की बात कही गयी हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर केंद्र की इस योजना पर जनता के बीच उस तरह से खुशी का माहौल नही बन सका हैं जिस तरह की सरकार ने अपेक्षा की थी।

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK