Viral Video: भारत में इस समय हम बुलेट ट्रेन का सपना देख रहे हैं। तेजी से बदल रही आधुनिक दुनिया के बीच हमारा देश भी आगे बढ़ रहा है। इसी तरह भारतीय रेलवे को लेकर भी सरकार की तरफ से कई तरह के दावे किए जाते हैं। एक तरफ हम वंदे भारत जैसी अच्छी ट्रेनों को देखते हैं तो वहीं दूसरी तरफ बाकि ट्रेनों को, तब हमें दोनों में फर्क समझ में आता है। हमने वंदे भारत ट्रेन के रूप में आधुनिकता की तरफ कदम तो बढ़ा दिया है लेकिन बाकि ट्रेनों की हालत में कुछ खासा सुधार नजर होता नजर नहीं आ रहा है। ये बात हम नहीं कह रहे इसकी गवाही देते हैं आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रेलवे की नाकामियों के वीडियो। इसी तरह का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यात्री स्टाफ से पानी मांग रहा है लेकिन स्टाफ टाइम का हवाला देते हुए पानी देने से साफ इनकार कर देता है।
Struggle for water in Indian railway is for real. I was not alone 5 more people wanted water.
I was about to break the door fir ek ne bottle laake diya!!
Pathetic @IRCTCofficial pic.twitter.com/1D8IWp4wy3
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो वो देखने पर पता चलता है कि यात्री रेलवे के एक वेंडर से पानी की मांग करता है। लेकिन वेंडर समय का इशारा करते हुए पानी देने से मना कर देता है और वहां से चला जाता है। ये वाक्या एसी कोच का है और दरवाजा बंद होने की वजह से यात्री बाहर भी नहीं निकल पा रहा था और लगातार दरवाजा खोलने के लिए कह रहा है। रेलवे के वेंडर ने वीडियो में ना तो दरवाजा खोला और ना ही पानी दिया। यात्री को साफ तौर पर कहते हुए सुना जा सकता है कि किसी की सांस अटक रही है। समय से क्या मतलब है। इसके बावजूद स्टाफ वेंडर उसे पानी नहीं देता है। ये वीडियो किस ट्रेन का है और कब का है इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
Sir, apologies for the inconvenience, sir. Your complaint regarding the struggle for water in Indian railways is being addressed. We've raised it and are investigating the root cause to ensure smoother experiences in the future.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @ProteinEnforcer नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 60 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो वायरल होने के बाद इस पोस्ट पर रेलवे की तरफ से प्रतिक्रिया भी सामने आई है और असुविधा के लिए मांफी मांगी गई है। यूजर ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड को टैग करते हुए 28 अप्रैल को ये वीडियो पोस्ट किया था। यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा भारतीय रेलवे में पानी के लिए संघर्ष वास्तविक है। मैं अकेला नहीं था, 5 और लोगों को पानी चाहिए था। मैं दरवाज़ा तोड़ने वाला था फिर एक ने बोतल लाके दिया!!
Viral Video: विदेशियों ने गोलगप्पे खाकर दिए मज़ेदार रिएक्शन, सोशल मिडिया पर वायरल ...
Ambedkar Jayanti 2025: मंच पर साथ दिखे CM Rekha Gupta और Rahul Gandhi ...
Imran Masood On Waqf: वक्फ कानून पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा ...
Mother of 3 Children, Changes Her Religion To Marry A 17-Yr Student In Amroha, UP ...