Petroleum Jelly Skin Problems: सर्दियों में स्किन केयर के लिए तमाम स्किन केयर प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। लेकिन उनमें से एक जो सबसे कॉमल की चीज है वो है पेट्रोलियम जेली। इस सर्द मौसम में हमारी त्वचा जल्दी ही अपनी नमी खो देती है। यही वजह है कि वह ड्राय होने लगती है। ऐसे में अब skin की देखभाल और पोषण पहुंचाने के लिए हम पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करते हैं।
होंठों को हमेशा सबसे संवेदनशील माना जाता है। सर्दियों में यदि आपके होंठ फटने शुरू हो गए हैं तो अपने साथ पेट्रोलियम जेली को हमेशा रखें। आपको अपने हाथ में पेट्रोलियम जेली लेनी है और उसे लिप्स पर समान रूप से लगाना है। यह आपके होंठों कोमल बनाएंगी।
सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। इसके पेट्रोलियम जेली अप्लाई करें और यदि आपकी त्वचा sensitive नहीं है, तो इसे रातभर लगे रहने दें। अगली सुबह आप अपनी त्वचा में एक ग्लो देखेंगे।
सर्दियों को मौसम में एड़ियां ज्यादा ड्राई हो जाती हैं। अगर पैरों की प्रॉपर साफ-सफाई न की जाए, तो पैरों की खूबसूरती खत्म जाती है। अपने पैरों की सफाई डिटॉल मिले गुनगुने पानी से करें। मॉइस्चराइजर लगाने के बाद भी यदि आपके हाथ-पैर की त्वचा खुश्क रहती है। तो फिर आप पेडीक्योर का सहारा ले सकती हैं।
त्वचा को सेहतमंद, सुंदर और हेल्दी बनाने के लिए चेहरे की क्लीनिंग, मॉइश्चराइजिंग और स्क्रबिंग करना बेहद जरूरी है। पूरे दिन की धूल और प्रदूषण के असर को कम करने के लिए त्वचा की सही तरह से करें सफाई। इसके बाद पेट्रोलियम जेली का प्रयोग करें।