Google's BEST Pixel Buds Pro 2 Review in Hindi : अगर आप ईयरबड्स लेने की सोच रहे हैं तो Pixel Buds Pro 2 आपके लिए एक अच्छा विक्लप साबित हो सकता है। ये जेमिनी सपोर्ट के साथ आने वाले पहले TWS हैं। इतना ही नहीं ये पिछले Pixel Buds Pro से 27 प्रतिशत छोटे हैं और बेहतरीन ऐक्टिव नॉइस कैन्सलेशन के साथ आते हैं। ये ईयरबड्स ANC मोड के साथ करीब 8 घंटे की बैटरी लाइफ सपोर्ट करते हैं और चार्जिंग केस के साथ 30 घंटों तक की बैटरी लाइफ चलती है। Pixel Buds Pro 2 के बारे में और अधिक जानने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।