ISRO Aditya-L1 Mission : चंद्रयान 3 की सफलता के बाद फिर एक बार भारत ने अंतरिक्ष में इतिहास रच दिया है। भारत का पहला सोलर मिशन आदित्य एल 1 आखिरकार अपनी मंजिल पर पहुंच गया है। ISRO की इस कामयाबी पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, “भारत का पहला सौर अनुसंधान उपग्रह आदित्य-एल1 अपने गंतव्य तक पहुंच गया। यह सबसे जटिल और कठिन अंतरिक्ष मिशनों में से एक को साकार करने में हमारे वैज्ञानिकों के अथक समर्पण का प्रमाण है।"
पीएम मोदी ने आगे लिखा, "मैं इस असाधारण उपलब्धि की सराहना करने में राष्ट्र के साथ हूं। हम मानवता की भलाई के लिए विज्ञान की नई सीमाओं को पार करते रहेंगे।”आपको बता दें कि इस यान को पृथ्वी से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के ‘लैग्रेंज प्वाइंट 1’ के आसपास प्रभामंडल कक्षा में स्थापित किया गया है।
Bengaluru Road Rage Case: IAF Officer Booked For Attempted Murder ...
Kunal Kamra Controversy: Shiv Sena के तोड़फोड़ के बाद कुणाल कामरा ने दी ...
International Emmy Awards 2024: अवॉर्ड से चूकी 'The Night Manager', Vir Das का ...
Shweta Tiwari संग shadi की pics को लेकर Vishal Aditya Singh ने किया ...