Mysterious Animal in PM Oath Ceremony: रविवार 9 जून को राष्ट्रपति भवन में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पूरा हो गया। पीएम मोदी के साथ साथ 71 नेताओं ने भी मंत्री पद के लिए शपथ ली। हर किसी की नजर शपथ ग्रहण समारोह पर ही थी लेकिन उसी बीच का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक अज्ञात जानवर को पीछे से गुजरते हुए देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों के मन में इसे देखकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वीडियो से ये समझ पाना मुश्किल है कि वो कौन सा जानवर है। कई लोगों ने अनुमान लगाते हुए उसे तेंदुआ बताया तो कई लोग उसे बिल्ली और कुत्ता भी बताते हुए दिख रहे हैं।
अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से माननीय सांसद श्री @AjayTamtaBJP जी को केंद्रीय राज्य मंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं! pic.twitter.com/zL3MsOtPD3
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) June 9, 2024
सोशल मीडिया पर शपथ ग्रहण समारोह के इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जब बीजेपी सांसद दुर्गा दास उइके शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर के राष्ट्रपति का अभिवादन करने के लिए उनके पास जा रहे थे उसी वक्त वीडियो में एक अज्ञात जानवर पीछे से जाता दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही जब बीजेपी सांसद अजय टम्टा शपथ ले रहे थे तब के वीडियो में भी जानवर को पीछे टहलते देखा जा सकता है। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। हर किसी के मन में एक ही सवाल खड़ा हो रहा है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच जहां कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता था ये जानवर कहां से आया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान इस घटना पर किसी का ध्यान नहीं गया लेकिन जब से वीडियो सामने के बाद लोगों का ध्यान खींचा।
ये कौन सा जानवर है?
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) June 10, 2024
🙄 pic.twitter.com/ZBlqzwe94j
सोशल मीडिया पर वीडियो वारल होने के साथ ही लोगों ने इसको लेकर अनुमान लगाना भी शुरू कर दिया। कोई अज्ञात जानवर को तेंदुआ बता रहा है तो कोई इसे बिल्ली और कुत्ता तक बता रहा है। लेकिन असल में वो जानवर कौन सा था और कहां से आया था इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
Pahalgam Terror Attack: Code Name Of The Three Terrorists Revealed – Yunus, Moosa, and Asif ...
PM Modi Visits Saudi Arabia, Receives 21-Gun Salute Welcome In Jeddah ...
JD Vance On A Four-Day Visit To India, Set To Meet PM Modi Amid Tariff ...
Kejriwal Daughter Wedding : शादी के बंधन में बंधी अरविंद केजरीवाल की बेटी ...