PM Oath Ceremony Viral Video: शपथ ग्रहण समारोह के दैरान टहलता नजर आया अज्ञात जानवर, किसी ने तेंदुआ बताया तो किसी ने कुत्ता

10 Jun, 2024
PM Oath Ceremony Viral Video: शपथ ग्रहण समारोह के दैरान टहलता नजर आया अज्ञात जानवर, किसी ने तेंदुआ बताया तो किसी ने कुत्ता

Mysterious Animal in PM Oath Ceremony: रविवार 9 जून को राष्ट्रपति भवन में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पूरा हो गया। पीएम मोदी के साथ साथ 71 नेताओं ने भी मंत्री पद के लिए शपथ ली। हर किसी की नजर शपथ ग्रहण समारोह पर ही थी लेकिन उसी बीच का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक अज्ञात जानवर को पीछे से गुजरते हुए देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों के मन में इसे देखकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वीडियो से ये समझ पाना मुश्किल है कि वो कौन सा जानवर है। कई लोगों ने अनुमान लगाते हुए उसे तेंदुआ बताया तो कई लोग उसे बिल्ली और कुत्ता भी बताते हुए दिख रहे हैं। 

कड़ी सुरक्षा के बीच जानवर कैसे आया?

सोशल मीडिया पर शपथ ग्रहण समारोह के इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जब बीजेपी सांसद दुर्गा दास उइके शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर के राष्ट्रपति का अभिवादन करने के लिए उनके पास जा रहे थे उसी वक्त वीडियो में एक अज्ञात जानवर पीछे से जाता दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही जब बीजेपी सांसद अजय टम्टा शपथ ले रहे थे तब के वीडियो में भी जानवर को पीछे टहलते देखा जा सकता है। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। हर किसी के मन में एक ही सवाल खड़ा हो रहा है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच जहां कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता था ये जानवर कहां से आया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान इस घटना पर किसी का ध्यान नहीं गया लेकिन जब से वीडियो सामने के बाद लोगों का ध्यान खींचा। 

किसी ने बताई बिल्ली तो कोई कह रहा तेंदुआ

सोशल मीडिया पर वीडियो वारल होने के साथ ही लोगों ने इसको लेकर अनुमान लगाना भी शुरू कर दिया। कोई अज्ञात जानवर को तेंदुआ बता रहा है तो कोई इसे बिल्ली और कुत्ता तक बता रहा है। लेकिन असल में वो जानवर कौन सा था और कहां से आया था इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK