PM Modi Rozgar Mela: देश में बेरोज़गारी की समस्या बढ़ती जा रही है। विपक्षी पार्टियां भी आए दिन सरकार को बेरोज़गारी की समस्या पर घेरती नज़र आती हैं। लेकिन आज 51,000 से अधिक लोगों की नियुक्ति की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 51,000 से अधिक अपॉइंटमेंट लेटर बांटे हैं। पीएम मोदी ने इस मौके पर युवाओं के साथ देश की जनता को भी संबोधित किया।
प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आजादी के इस अमृतकाल में, देश की आजादी के और देश के कोटि-कोटि जनों के अमृतरक्षक बनने पर आप सबको बहुत-बहुत बधाई। आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहा है, वो देश की सेवा के साथ-साथ देश के नागरिकों की रक्षा भी करेंगे। इसलिए एक तरह से आप इस अमृतकाल के जन और अमृतरक्षक भी हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi distributes about 51,000 appointment letters to newly inducted recruits in Government departments and organisations, under Rozgar Mela through video conferencing. pic.twitter.com/bEpd3ddb5t
— ANI (@ANI) August 28, 2023
51,000 से अधिक लोगों की नियुक्ति के दौरान पीएम ने कहा, ‘इस बार रोजगार मेले का ये आयोजन एक ऐसे माहौल में हो रहा है, जब देश गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है. हमारा चंद्रयान और उसका रोवर प्रज्ञान लगातार चंद्रमा से ऐतिहासिक तस्वीरें भेज रहा है. ऐसे समय में आप अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण यात्रा शुरू करने जा रहे हैं।’
इस रोजगार मेले कार्यक्रम के तहत विभिन्न सशस्त्र पुलिस फोर्स जैसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की भर्ती हुईं। सशस्त्र पुलिस फोर्स के जवानों को नौकरी देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘सेना में आकर सुरक्षा बलों के साथ जुड़कर, पुलिस सेवा में आकर हर युवा का सपना होता है वो देश की रक्षा का प्रहरी बने, इसलिए आप पर बहुत बड़ा दायित्व होता है। इसलिए आपकी जरूरतों के प्रति भी हमारी सरकार बहुत गंभीर रही है।
Pahalgam Terror Attack: Code Name Of The Three Terrorists Revealed – Yunus, Moosa, and Asif ...
PM Modi Visits Saudi Arabia, Receives 21-Gun Salute Welcome In Jeddah ...
JD Vance On A Four-Day Visit To India, Set To Meet PM Modi Amid Tariff ...
Kejriwal Daughter Wedding : शादी के बंधन में बंधी अरविंद केजरीवाल की बेटी ...