POCO C61 Review :अगर आप 8 हजार रुपये के अंदर एक स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो ये वीडियो आपके काफी काम आ सकती है। इस वीडियो में POCO C61 स्मार्टफोन का रिव्यू कर रहे हैं। हाल ही में POCO C61 को भारत में लॉन्च किया गया है। POCO C61 में 6GB तक रैम और 6GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है। इसके अलावा, C61 के 90Hz रिफ्रेश रेट और 5,000mAh बैटरी दी गई है। POCO C61 के बारे में और अधिक जानने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।