POCO X6 Pro vs Redmi Note 13 Pro+ : अगर आप Poco X6 Pro और Redmi Note 13 Pro 5G में से एक स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो ये वीडियो आपके काफी काम आ सकती है। दरअसल, पोको ने अपनी X6 सीरीज 11 जनवरी को भारत में लॉन्च की है। इस सीरीज में दो फोन Poco X6 और Poco X6 Pro भारतीय बाजार में उतारे गए हैं। POCO X6 Pro का बेस यानी स्टैंडर्ड मॉडल पिछले हफ्ते आए Redmi Note 13 Pro 5G का रीब्रांडेड बताया जा रहा है। दोनों ही स्मार्टफोन के फीचर्स काफी हद तक एक जैसे हैं। आईए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन में से आपके लिए कौनसा बेहतर विकल्प बन सकता है।
दोनों ही स्मार्टफोन में 6.67 इंच के 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देता है। POCO X6 Pro और Redmi Note 13 Pro+ में 5,100mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। Poco X6 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। Redmi Note 13 Pro+ में 200MP का मेन OIS कैमरे के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया या है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।