Prabhas leaked photo from Kannappa Movie : साउथ के सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राजा साब’ को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं। काफी लंबे समय बाद प्रभास एक्शन से हटकर हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं। उनकी पिछली फिल्में ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘सालार’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। ऐसे में उन्हें ‘राजा साब’ से काफी उम्मीदें है। इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में मुकेश कुमार सिंह की विष्णु मांचू स्टारर फिल्म ‘कन्नप्पा’ में कैमियो भी शामिल है। इसी बीच प्रभास का इस फिल्म से फर्स्ट लुक लीग हो गया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद मेकर्स ने आरोपी को पकड़ने में मदद करने वाले के लिए इनाम का ऐलान भी कर दिया है।
Latest pic of #Prabhas from #kannappa movie #Prabhas Anna 🔥💥⚡ pic.twitter.com/m1UbFZY61C
विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ से प्रभास का लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। इसके तुरंत बाद 24 फ्रेम्स फैक्ट्री ने ‘कन्नप्पा’ टीम की ओर से अपील की गई कि वो अपराधी को पकड़वाने वाले को इनाम देंगे। एक्स पर जारी किए गए स्टेटमेंट में लिखा है कि पिछले 8 सालों से ‘कन्नप्पा’ फिल्म पर हम काम कर रहे हैं। दो साल के मेहनत के बाद उनकी टीम इस फिल्म को बना पाई है। उन्होंने दुख जताते हुए लिखा कि बिना उनकी जानकारी के फिल्म से फोटो चोरी की गई है। मेकर्स ने आगे कहा कि जब भी कुछ लीक होता है तो इससे 2000 वीएफएक्स कलाकारों सहित हजारों लोगों का काम हो जाता है। इसके साथ ही मेकर्स ने कहा कि वो इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कर रहे हैं। इतना ही नहीं प्रोडक्शन हाउस ने लीक करने वाले सोर्स का पता लगाने के लिए 5 लाख रुपए के इनाम का ऐलान भी किया है।
दरअसल, ‘कन्नप्पा’ की कहानी की बात की जाए तो ये एक काल्पनिक फिल्म है। जो शिव के भक्त कन्नप्पा की कथा पर बेस्ड है। इस फिल्म के जरिए अक्षय तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। वो ‘ओएमजी’ के जैसे ही भगवान शिव के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में विष्णु, मोहन बाबू, आर सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंदा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि जैसे कलाकार अहम भूमिका में है। फिल्म में प्रभास के अलावा मोहनलाल और काजल अग्रवाल का कैमियो भी शामिल है।