Spirit Movie Budget : भारतीय सिनेमा में पिछले कुछ समय से भारी भरकम बजट वाली फिल्में खूब बन रही हैं। फिर चाहें वो बॉलीवुड हो या साउथ सिनेमा। एक से बढ़कर एक फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। मेकर्स ने फिल्मों का बजट आसमान तक पहुंचा दिया है। डायरेक्टर्स और मेकर्स अब बड़े-बड़े एक्टर्स को अपनी फिल्म में लेने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं। 300-400 करोड़ तो अब आम बात हो गई है। इसी बीच पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म ‘स्पिरिट’ (Spirit) का बजट भी सामने आ गया है। प्रभास ने पिछले दिनों ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘सलार’ जैसी बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। ऐसे में सभी बड़े मेकर्स अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं। आईए जानते हैं कि प्रभास की अगली फिल्म ‘स्पिरिट’ का बजट क्या है।
दरअसल, प्रभास जल्द ही संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म ‘स्पिरिट’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर काम शुरू हो गया है। फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा। ऐसे में फिल्म पर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। फैंस को संदीप रेड्डी वांगा के प्रोजेक्ट ‘स्पिरिट’ से काफी उम्मीदें हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है। संदीप रेड्डी की आखिरी फिल्म ‘एनिमल’ ने दुनियाभर में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की थी। ‘एनिमल’ फिल्म के हिंदी में जितनी कमाई की थी, उतना तो डायरेक्टर प्रभास की ‘स्पिरिट’ पर खर्च कर रहे हैं।
फिल्म यूनिट से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ‘स्पिरिट’ का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। अगर सिर्फ बजट ही 500 करोड़ रुपये हैं तो फिल्म से कमाई की उम्मीद भी काफी होगी। बता दें कि ‘एनिमल’ फिल्म ने हिंदी में 500 करोड़ रुपये की कमाई की थी और अब डायरेक्टर संदीप रेड्डी ‘स्पिरिट’ पर 500 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए तैयार हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म में प्रभास एक पुलिस वाले का किरदार निभाने वाले हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर फिल्म के बजट को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा गया है।