Prakash Javadekar, BJP MP, Rajya Sabha Exclusive Interview: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और MP प्रकाश जावड़ेकर से JagranTV ने खास बात की। इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर बात की। वरिष्ठ नेता ने कहा की सरकार का प्रण है 2047 से पहले सभी विदेशी गुलामी को ख़त्म करना है। साथ ही उन्होंने संसद में हमले को लेकर कई अहम बातें बताई।
BJP MP Prakash Javadekar ने संसद में सांसदों के निलंबन को लेकर उन्होंने कहा कि चर्चा के लिए कभी किसी ने माना नहीं किया। विपक्ष सदन में शोर करके चर्चा से भाग रहा है। इसके अलावा उन्होंने राजनीति में भाषा के गिरते स्तर पर भी खुल कर बात की। बीजेपी एमपी प्रकाश जावड़कर से 2024 के चुनावों में बीजेपी की रणनीति के बारे में जानने के लिए देखें यह वीडियो...