Prakash Jha की सत्याग्रह फिल्म से लेकर Aashram Web series तक के सफर की कहानी, खुद उनकी जुबानी- Watch Video

27 Aug, 2020

Web series Aashram: कहानियां जैसे कि सत्याग्रह, राजस्थानी, जय गंगाजल, आरक्षन, और अपहरान जैसी फिल्मों के साथ एक मजबूत सामाजिक-राजनीतिक रुख है, प्रकाश झा देश के सबसे प्रमुख फिल्म निर्माताओं में से एक साबित हुए हैं। उनकी फिल्में कहानी कहने की अनूठी शैली वाले व्यक्ति की मानसिकता से निपटने में कभी असफल नहीं होती हैं। उनका नई निर्देशन आश्रम, जो 28 अगस्त को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है, यह सब इस बारे में है कि कैसे समाज एक छोटे समय के अपराधी से जुड़ जाता है, जो स्वयंभू धर्मगुरु बन जाता है। ज़ूम डिजिटल के साथ एक विशेष साक्षात्कार में, प्रकाश झा ने लोगों को बाबा के रूप में संदेश देने के बारे में बात की और धर्म की छवि को धूमिल करने का भी ज़िक्र किया। आपको बता दें कि प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बॉबी देओल की इस वेब सीरीज पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बता कर बैन करने की मांग की जा रही है। बुधवार को ट्विटर पर #BanAashramWebSeries ट्रेंड करने लगा। दरअसल यह वेब सीरीज एक काल्पनिक किरदार ‘बाबा निराला काशीपुर वाला’ की कहानी दिखाई गई है। इसमें एक बाबा को दिखाया गया है जिसका किरदार बॉबी देओल निभा रहे हैं। बाबा बाहरी दुनिया अध्यात्म से भरा हुआ है, लेकिन वह बाबा पर्दे के पीछे बिल्कुल अलग अलग होता है। इस वेब सीरीज के ट्रेलर को लांच कर दिया गया है, लेकिन काफी लोगों को इस वेब सीरीज का अरे बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा। ट्विटर पर #BanAashramWebSeries इस्तेमाल करते हुए, यूजर कई प्रकार की मांग कर रहे है और साथ ही साथ इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है। एक यूजर ने इस वेब सीरीज़ के खिलाफ क्या लिया ? ऐसी क्या जरूरत हुई कि एंटी हिंदू वेब सीरीज़ बनानी पड़ रही है। धार्मिक हिंदू इस वेब सीरीज़ को बैन करने की मांग करते हैं।’ कई यूजर यह भी कह रहे है की इस प्रकार की वेब सीरीज बनाकर हिंदू धर्म की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। इस ट्रेलर के बारे में बात करें तो आश्रम वेब सीरीज के ट्रेलर में काल्पनिक किरदार ‘बाबा निराला काशीपुर वाला’ को दिखाया गया है, पूरी वेब सीरीज बाबा के इर्द-गिर्द घूमती हुए दिखाई दे रही है, ट्रेलर में दिखाया गया कि बाबा निराला के पास एक बड़ा आश्रम है। बाबा दावा करते हैं कि वह सीधे-साधे लोगों को मोक्ष दिला देते हैं। इस बाबा के कनेक्शन बड़े-बड़े राजनेताओं अभिनेताओं से जुड़े हुए हैं। ट्रेलर में दिखाया गया कि 9 महिलाएं अचानक गायब हो जाती है, और इसका सारा इल्जाम बाबा पर जाता है। ट्रेलर में दिखाया गया कि बाबा के आश्रम में महिलाओं को बंदी बनाकर भी रखा जाता है। आपको बता दें कि आश्रम वेब सीरीज के ट्रेलर लॉन्च आने से पहले एक डिस्क्लेमर लांच किया था, इसमें बताया गया है कि वेब सीरीज़ के मेकर्स साधुओं का सम्मान करते हैं, यह कहानी पूरी तरह से काल्पनिक किरदारों पर आधारित है। आश्रम वेब सीरीज 28 अगस्त को एम एक्स प्लेयर पर लॉन्च होने जा रही है। वहीं बॉबी देओल के करियर की बात करें तो उनके करियर के शुरुआती दौर में बड़े परदे पर काफी लोकप्रियता मिली और उन्होंने ‘बरसात’, ‘सोल्जर’ जैसी कई हिट फिल्में भी दीं। फिल्म दिल्लगी के बाद से उनका करियर लड़खड़ाया। और, धीरे धीरे वह फिल्मों से दूर होते गए। आज कि इस वीडियो में हम आपकी मुलाकात प्रकाश झा से करवाने वाले हैं। इस वीडियो में प्रकाश झा अपनी आने वाली Web series Aashram, Godman, Sushant Singh Rajput and Nepotism debate of bollywood इन सब पर चर्चा करेंगे। देखें ये वीडियो।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK