राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने गुरुवार को Lonavala में आइएनएस शिवाजी (INS Shivaji) को राष्ट्रपति के रंग (President’s Colour) से नवाजा। इस खास मौके पर राज्यपाल भगत कोशियारी भी युद्ध पोत पर उपस्थित थे। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संबोधित किया, गौरतलब है कि आइएनएस शिवाजी 1945 में लोनावाला में HMIS Shivaji के रूप में कमीशन किया गया था। यह Indian Navy का प्रथम श्रेणी का प्रशिक्षण प्रतिष्ठान है। आइएनएस शिवाजी ने भारतीय नौसेना, तटरक्षक, मित्र देशों के नेवल ऑफिसर को इंजीनियरिंग में प्रशिक्षित कर राष्ट्र को 75 वर्षों की शानदार सेवा प्रदान की है। आइएनएस शिवाजी अब तक 2 लाख से अधिक सैन्य कर्मियों को प्रशिक्षण दे चुका है। आइएनएस शिवाजी में संचालित सभी पाठ्यक्रमों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त है।