Priya Singh Case: ठाणे में आईएएस के बेटे और भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अश्वजीत गायकवाड़ पर उसकी इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर प्रेमिका प्रिया सिंह को कार से कुचलने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। अश्वजीत ने ठाणे के एक होटल के पास अपनी 26 साल की प्रेमिका को मौत के घाट उतारने की कोशिश की थी। इस हमले में प्रिया सिंह को कई गंभीर चोटें आई थी और वो अस्पताल में भर्ती हैं। आरोपी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर रहने की वजह से पुलिस की कार्यवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रिया सिंह का साफ तौर पर कहना है कि वो पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाई से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं। पुलिस की तरफ से उनके ऊपर दवाब बनाने की कोशिश की जा रही है। प्रिया ने कहा, मुझे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है। मुझे बस न्याय चाहिए।