The White Tiger: Priyanka Chopra की फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' का First Look आया सामने- Watch Video

29 Oct, 2020

The White Tiger: प्रियंका चोपड़ा ने अरविंद अडिगा द्वारा मैन बुकर पुरस्कार विजेता पुस्तक पर आधारित अपनी फिल्म द व्हाइट टाइगर से पहला लुक साझा किया है। कई पोस्टों में, अभिनेत्री ने खुद के द्वारा निभाए गए रोल की झलकियाँ साझा कीं। इसमें राजकुमार राव और आदर्श गौरव भी हैं। प्रियंका चोपड़ा  ने 'द व्हाइट टाइगर' से जुड़ी तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "द व्हाइट टाइगर में मैंने पिंकी मैडम का किरदार अदा किया है, जो यूएस में पहली पीढ़ी की प्रवासी हैं। वह अपने पति के साथ भारत में हैं, जो कि बिजनेस के लिए सफर कर रहे हैं। और इसके बाद...जिंदगी ही बदल जाती है। पिंकी मैडम सच में बहुत ही खास किरदार है, इसे निभाना और इनकी कहानी को बताने में अलग ही खुशी है। यह ऐसी कहानी है, जिसे बताने की आवश्यकता है। व्हाइट टाइगर जल्द ही नेटफ्लिक्स पर वैश्विक स्तर पर रिलीज होने वाली है।" आपको बता दें कि द व्हाइट टाइगर को रमिन बहरानी डायरेक्ट कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स मुकुल देवड़ा के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस कर रहे हैं। प्रियंका भी इस फ‍िल्‍म के साथ कार्यकारी निर्माता के रूप में भी काम कर रही हैं। प्रियंका चोपड़ा ने 16 दिसंबर 2019 को द व्हाइट टाइगर की शूटिंग पूरी कर ली थी लेकिन कोरोना के चलते फ‍िल्‍म की रिलीज में देरी हुई। 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK