Priyanshi Jain Podcast: Jagran TV ने Forensic Expert & Criminal Psychologist प्रियांशी जैन से खास बातचीत की। इस बात चीत के दौरान उन्होंने बताया कि मर्डर के हर केस में Forensic की जरुरत पड़ती ही है और मर्डर केस को Solve करने में यह कितना ज़रुरी होता है? इसी के साथ प्रियांशी जैन ने अपनेForensic Expert बनने की कहानी भी साझा की और अपने अनुभव के बारे में भी बताया। उन्होंने सबसे चर्चित मर्डर केस आरूषी हत्याकांड और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में भी बात की। प्रियांशी जैन की इन महत्वपूर्ण बातों को जानने के लिए देखें यह वीडियो...