PSL 2023 : पाकिस्तान सुपर लीग के 15वें मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेशावर ज़ाल्मी को 40 रन से हरा दिया। इम मुकाबले में लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी ने पांच विकेट लेकर अपनी टीम को जीत की राह दिखाई। इसी मैच के दौरान एक ऐसा दृश्य भी देखने को मिला जब शाहीन ने अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाज का बैट को ही तोड़। इतना ही नहीं अगली गेंद पर स्टंप भी उड़ा दिया।
First ball: Bat broken ⚡
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 26, 2023
Second ball: Stumps rattled 🎯
PACE IS PACE, YAAR 🔥🔥#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #LQvPZ pic.twitter.com/VetxGXVZqY
इस मैच में पेशावर जाल्मी की टीम 242 रनों का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी थी। शाहीन अफरीदी के ओवर की पहली गंद पर ल्लेबाज मोहम्मद हैरिस ने सामने की तरफ शॉट खेलने का प्रयास किया और इस दौरान उनका बल्ला ही टूट गया। शाहीन इतने पर भी नहीं रुके और अगली गेंद पर ही रिस को बोल्ड करते हुए स्टंप ही हवा में उड़ा दिए। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। नेटिजन्स वीडियो पर अगल-अलग तरह की प्रतिकिया दे रहे हैं।
आपको बता दें कि तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पीएसएल में शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक खेले गए चार मुकाबलों में उन्होंने 10 विकेट लिए हैं। शाहीन ने पेशावर के खिलाफ 4 ओवरों में 40 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।