Pune Viral Video: आजकल लोग सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं। ऐसी कई घटनाएं हमने देखीं और सुनीं हैं जिसमें लोग सेल्फी लेने के लिए खतरनाक जगहों पर चले जाते हैं और फिर सामने आती है दुर्घटना। महाराष्ट्र के सतारा में उनघर रोड की बोर्ने घाट से एक घटना सामने आई है। जिसमें एक लड़की सेल्फी लेने के चक्कर में 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। लड़की की पहचान की जा चुकी है उसका नाम नसरीन है और उम्र 29 साल है। मीडिया रिपेर्ट्स की मानें तो नसरीन अपने दोस्तों के साथ बोर्ने घाट घूमने गई थी, तभी सेल्फी लेने के चक्कर में गहरी खाई में गिर गई। गनीमत रही कि उसकी किस्मत अच्छी थी और रेस्क्यू टीम ने उसकी जान बचा ली। रेस्क्यू के समय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
3 अगस्त साम की घटना है जब नसरीन अपने कुछ दोस्तों के साथ सतारा में उनघर रोड की बोर्ने घाट घूमने के लिए गई थी। तभी सेल्फी लेते हुए अचानक से उसका पैर फिसल गया और वह 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। लड़की की कस्मत अच्छी थी जिसकी वजह से इतनी गहरी खाई में गिरने के बाद भी उसे सही सलामत रेस्क्यू कर लिया गया। बाताया जा रहा है कि घटना के वक्त वहां बारिश हो रही थी। जिसके चलते रास्ता गीला होने की वजह से उसका पैर पिसल गया। रेस्क्यू करने के बाद लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
#Maharashtra #Satara के उनघर रोड की बोर्ने घाट में गिरी एक युवती के रेस्क्यू का सनसनीखेज़ वीडियो सामने आया..सेल्फी लेने के दौरान युवती का पैर फिसला और घाट में गिर गई..100 फीट गहरे घाट में गिरी युवती को रस्सी से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया..3 अगस्त शाम की घटना@indiatvnews pic.twitter.com/GXdDJmxmsm
पहाड़ों पर अक्सर इस तरह से हादसे देखने को मिलते रहते हैं। इससे पहले भी इस तरह के कई हादसों के बारें में हम सुन चुके हैं। बीते दिनों ही एक इनफ्लूएंसर ब्लॉग बनाते हुए झरने से गिर गई थी और उसकी मौत हो गई थी। लोग तस्वीरें लेने के चक्कर में यह भूल जाते हैं कि आगे बढ़ने से उनकी जान को भी खतरा हो सकता है। ऐसे में अगर आप भी ऐसी किसी जगह पर घूमने जा रहे हैं तो इन चीजों का विशेष ख्याल रखें।
Pune Rape Case: बस रेप केस के आरोपी हिस्ट्रीशीटर दत्तात्रेय गाडे को पुणे ...
Pune Rape Case: सरकारी बस में युवती से रेप, Maharashtra में सियासी बवाल ...
GBS Precautions: How to Prevent Yourself From Guillain-Barré Syndrome? Know Prevention Tips ...
Neurological Disorders: What is Guillain-Barré Syndrome? Know Symptoms, Causes, and More ...