Dr. Manmohan Singh: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के भाई मनोहर राव ने दुख जताया है। साथ ही उन्होंने गांधी परिवार पर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘देश के 10 साल प्रधानमंत्री रहे और कांग्रेस के सीनियर नेता डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर मुझे बहुत दुख हुआ है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी सहानुभूति है। जैसे प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव ने देश की सेवा करते हुए मनमोहन सिंह को अपनी कैबिनेट में जगह दी और मंत्री बनाया, उसके बाद दोनों ने मिलकर देश को आर्थिक दृष्टि से बहुत मजबूत किया।’’ आगे उन्होंने कहा, ‘‘पहले उन्हें 20 साल पहले की घटना याद करनी चाहिए जब अपने ही प्रधानमंत्री को उन्होंने इज्जत नहीं दी थी। वे अपना वादा पूरा करें तो बीजेपी भी वादा पूरा कर देगी।’’ इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...