Rahul Gandhi Flying Kiss: संसद का मानसून सत्र भारी हंगामे के साथ खत्म हुआ। इस सत्र में लाए गए अप्रस्ताव प्रस्ताव के दूसरे दिन बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने संसद में राहुल गांधी द्वारा महिला सांसदों को फ्लाइंग किस देने का आरोप लगाया था। जिसे लेकर सियासी राजनीति में जमकर बवाल भी देखने को मिला। इस सत्र के बीच मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी मिली राहत के बाद उनकी सांसद सदस्यता फिर से बहाल हो गई।
सदस्यता बहाल होते ही 'फ्लाइंग किस' मामले में बीजेपी नेता राहुल को संसद से बर्खास्त किए जाने की मांग कर रहे है। यह घटना कैमरे में कैद नहीं हुई, लेकिन वहां मौजूद लोगों के मुताबिक उस दिन भाषण खत्म होने के बाद जब राहुल गांधी सदन से बाहर निकल रहे थे। उस समय उनके कुछ कागज जमीन पर गिर गए। इसके बाद जब राहुल गांधी इन कागजों को उठाने के लिए नीचे झुके। इस बीच बीजेपी के सांसद हंसने लगे। जिस पर राहुल गांधी ने ट्रेजरी बेंच की तरफ फ्लाइंग किस दिया और मुस्कुराते हुए निकल गए।
अधिक जानने के लिए देखें यह वीडियो...