कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का गुरुवार की शाम पटना में पार्टी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में रोड शो निकला. राहुल गांधी का यह रोड शो राजेंद्र नगर में मोईनुल हक स्टेडियम से शुरू हुआ है जो नाला रोड के ‘टी' प्वाइंट पर समाप्त हुआ. इस रोड शो में राहुल गांधी शत्रुघ्न सिन्हा के साथ खुले गाड़ी में सवार थे. रोड शो के दौरान समर्थकों द्वारा राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाये गये. इस मौके पर राहुल गांधी और शत्रुघ्न सिन्हा ने हाथ हिला कर जनता का अभिवादन किया. राहुल गांधी के रोड शो में पटना साहिब से कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा व उनकी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ ही पार्टी के नेता तारिक अनवर व राजद नेता तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई नेता भी मौजूद है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के गुरुवार को होने वाले रोड शो के दौरान आम आदमी को किसी तरह की परेशान न हो इसके देखते हुए ट्रैफिक रूट में कई बदलाव किये गये थे.समर्थकों ने रास्ते में जगह-जगह पर गुलाब और गेंदा के फूलों की बारिश की। समर्थक सरकार बनने पर प्रतिवर्ष 72 हजार रुपये देने की घोषणा संबंधित बैनर और झंडे लहरा रहे थे। सैकड़ों समर्थक पार्टी घोषणा पत्र पर आधारित टी शर्ट में भी नजर आए। रोड शो में महागठबंधन की एकजुटता भी दिखी। बता दें कि पटना में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पहला रोड शो हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार की शाम पटना में रोड शो कर पटना साहिब के अपने उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हाके लिए वोट मांगा। इस आयोजन में हजारों समर्थन उमड़े और जमकर नारेबाजी की। इससे पहले राहुल गांधी ने पटना में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान राहुल ने कांग्रेस की न्याय योजना को लेकर कहा कि इससे देश की अर्थव्यस्था फिर से पटरी पर आ जाएगी।
LPG Cylinder Price Hike: सिलेंडर के बढ़े दाम, महिलाओं का मोदी सरकार पर ...
Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर Bihar के Patna में विरोध प्रदर्शन ...
BPSC Student Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ फिर सड़क पर उतरे खान सर ...
Earthquake News: 7.1 Magnitude Earthquake Strikes Nepal, Tremors Felt in Delhi-NCR, Bihar ...