Coronavirus Update: कोरोना वायरस (Corona Virus) पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के लेटर पर अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जवाब दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरी यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी, इसे रोकने के लिए बीजेपी (BJP) वालों ने नया आइडिया निकाला है। मेरी यात्रा को रोकने के लिए सरकार ने बहाने बनाने शुरू कर दिए हैं।
सरकार हिंदुस्तान की सच्चाई से डर गई है। बता दें कि बीते दिन केंद्रीय मंत्री मंडाविया (Health minister Mansukh Mandaviya) ने कोरोना को देखते हुए राहुल गांधी को यात्रा स्थगित करने की नसीहत दी थी।
चीन और यूरोप के बाकी देशों में कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसारता जा रहा है। खासतौर पर चीन (China) कोरोना की चपेट में आ चुका है। हालात इतने खराब है कि दुनिया भर के विशेषज्ञ इसे लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं।