Kerala Weather Update: देश के के कई राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है और मानसून के सक्रीय होने से लगातार बारिश हो रही है। कई राज्यों में बारिश से लोगों को राहत मिली है तो हीं कई राज्यों में बाढ़ की वजह से हालात खराब हुए हैं। दक्षिण भारत में लगातार हुई बारिश का असर देखने को मिला है और राज्य में भारी नुकसान हुआ है। भयंकर बारिश की वजह से लोगों के जीवन पर असर पड़ा है। केरल के वायनाड में तेज बारिश की वजह से सोमवार देर रात 4 अलग-अलग जगहों पर भुस्खलन हुआ है जिसमें 150 से ज्यादा लोग अपनी जान गवा चुके हैं। मौसम विभाग की तरफ से वायनाड समेत केरल के 8 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।