Rajasthan Govt News: Vidhansabha Speaker ने बागी विधायकों को नोटिस जारी किया, MLA Gajendra Singh के घर के बाहर चस्पा किया

15 Jul, 2020

Rajasthan Govt News: Rajasthan में पिछले कुछ दिनों से सियासी पारा अपने चरम पर है। Congress से बागी हो चुके Sachin Pilot को Vidhansabha Speaker ने पार्टी Whip के Violating करने वाले सभी 18 विधायकों को Notice जारी कर जवाब मांगा है। जवाब देने के लिए 2 दिन का समय दिया गया है। MLA Gajendra Singh के घर के बाहर Notice लगा दिया गया है। इसी बात को लेकर शक्तावत की पत्नी Preeti Shaktawat ने काफी नाराजगी भी व्यक्त की है। आपको बता दें कि, Sachin Pilot को Rajasthan प्रदेश Congress कमेटी के अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है। उनकी जगह गोविंद सिंह दस्तारा की नियुक्ति की गई है। Congress ने विधायक दल की 2 बार बैठक बुलाई थी जिसमें Sachin Pilot को भी आने का आदेश था। लेकिन Sachin Pilot बैठक में शामिल नहीं हुए। जिसके बाद विधायक दल की बैठक ने ये फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK