Rajasthan Political Crisis : Rajasthan में सियायस अपने चरम पर है। Sachin Pilot का गुट और CM Ashok Gehlot का गुट एक दूसरे पर रोज नए आरोप लगा रहा है। राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच CM Ashok Gehlot विधानसभा सत्र बुलाकर अपना बहुमत साबित करने पर अड़े है। तो वहीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने CM Ashok Gehlot के शक्ति प्रदर्शन से पहले उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। (BSP) ने व्हिप जारी कर पार्टी टिकट पर चुनाव जीतने वाले सभी छह विधायकों को कांग्रेस की ओर से लाए गए विश्वास मत के खिलाफ वोट करने को कहा है। यानी Ashok Gehlot सरकार को मायावती का साथ नहीं मिलेगी। BSP टिकट पर जो पर छह विधायक चुने गए थे, वो हैं- आर. गुढ़ा, लखन सिंह, दीप चंद, जेएस अवाना, संदीप कुमार और वाजिब अली. व्हिप के अनुसार, अगर कोई भी विधायक पार्टी व्हिप के खिलाफ जाकर वोट करता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए और उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द की जाएगी। पार्टी प्रमुख मायावती ने यह व्हिप जारी किया है। वहीं इस मुद्दे को लेकर BSP General Secretary Satish Chandra Mishra ने कहा है कि, ‘‘सभी छह विधायकों को अलग-अलग नोटिस जारी कर सूचित किया गया कि चूंकि बसपा एक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी है और (संविधान की) दसवीं अनुसूची के पैरा चार के तहत पूरे देश में हर जगह समूची पार्टी (बसपा) का विलय हुए बगैर राज्य स्तर पर विलय नहीं हो सकता है” हाईकोर्ट के फैसले के बाद जहां सुप्रीम कोर्ट सोमवार को स्पीकर सीपी जोशी की सचिन पायलट खेमे के विधायकों को भेजे गए नोटिस के मामले पर सुनवाई करेगा। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Mayawati removes nephew Akash Anand: भतीजे पर से क्यों टूटा मायावती का भरोसा? ...
UP By Election Results : फूलपुर में वोटों की गिनती के दौरान मचा ...
Mayawati फिर चुनी गईं BSP की National President, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ...
By-Election UP : बसपा प्रमुख मायावती का ऐलान, पूरे दमखम के साथ लड़ेंगे ...