Rajasthan Priest Murder Case: राजस्थान के करौली (Karauli) में पुजारी को जिंदा जलाने की घटना के बाद राज्य की गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) सवालों के घेरे में है। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मामले के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है, वहीं बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल आज (शनिवार) करौली में पुजारी के परिवार से मुलाकात करेगा। सीएम अशोक गहलोत ने भी पुजारी को जिंदा जलाने के मामले में ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। अपने ट्वीट में गहलोत ने कहा कि सपोटरा, करौली में बाबूलाल वैष्णव जी की हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। सभ्य समाज में ऐसे कृत्य का कोई स्थान नहीं है। प्रदेश सरकार इस दुखद समय में शोकाकुल परिजनों के साथ है। घटना के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं कार्रवाई जारी है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राजनीतिक दौरों पर जाने के बजाय इन मुद्दों पर संज्ञान लेना चाहिए। उन्हें या तो राजस्थान सरकार से इस्तीफा देने के लिए कहना चाहिए या इसकी बेहतरी के लिए प्रयास करने चाहिए। उन्हें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। आपको बता दें कि राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र के बूकना गांव में मंदिर की भूमि पर कब्जा करने के मामले ने एक पुजारी का जान ले ली। आपको बता दें कि यहां कैलाश मीणा नामक एक व्यक्ति ने छप्पर डाल कर इस भूमि पर कब्जा कर लिया था। लिहाजा यह बात सामने आने के बाद वहां मंदिर के पुजारी ने अतिक्रमणकारियों को टोका, तो उन्होंने पेट्रोल छिड़ककर पुजारी को आग लगा दी, जिसके बाद जयपुर में एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान गुरुवार शाम सात बजे पुजारी की मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश जारी है।
IPL 2025 : राजस्थान और गुजरात के बीच आज होगी टक्कर, ऐसी हो ...
Weather Update: IMD Issues Yellow Alert For Rain In Bihar, Jharkhand, And Other States ...
Weather Update: UP, Bihar में अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी ...
Weather Update: IMD Issues Heatwave Alert in UP, Bihar, Check Delhi-NCR Forecast ...