बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार वो अपने पति आदिल दुर्रानी के साथ शादी को लेकर सुर्खियों में है। राखी सावंत ने अपने पति पर मारपीट, धोखाधड़ी और सेक्सुअल असॉल्ट जैसे आरोप लगाए है। इस बीच राखी सावंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा है। राखी सावंत का कहना है कि मुस्लिम धर्म में चार शादियां करने की इजाज़त है। इसलिए उनका पति आदिल उन्हें छोड़कर अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता है। इसलिए राखी सावंत ने प्रधानमंत्री मोदी से तीन तलाक पर कानून लाने के लिए शुक्रिया कहा है।
राखी सावंत ने तीन तलाक पर कहा कि, आदिल मुसलमान है, तो इसका ये मतलब नहीं है कि वो चार-चार शादियां करेगा। इसके लिए तो अब मुसलमान लोग भी उसे इजाजत नहीं देंगे। क्योंकि हमारी शादी तो कोर्ट में भी रजिस्टर्ड है। अगर आदिल ने मुझसे निकाह किया होता तो आप मुझे तलाक दे सकते थे। लेकिन अब नहीं। इसके लिए मैं मोदी जी को सलाम करती हूं। जिन्होंने ऐसा ट्रिपल तलाक कानून बनाया। मुझे नहीं पता था कि ये कानून एक दिन मेरे इतने काम आएगा। सिर्फ मैं ही नहीं मेरे साथ-साथ सारी मुसलमान महिलाएं आपको सलाम करती हैं मोदी जी।
Raksha Bandhan 2025 : घर पर बनाएं सुंदर राखी, जानें आसान और क्रिएटिव ...
Raksha Bandhan 2025: Celeb-Inspired Ethnic Outfits To Wear On Rakhi ...
Raksha Bandhan 2025: Make The Occasion Special For Your Sister With These Beauty And Fashion ...
Rakshabandhan Gift Ideas 2025: रक्षाबंधन पर बहन को दें अनोखे और यादगार उपहार, ...