Happy Birthday Nayanthara : नयनतारा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। जवान में अपने शानदार अभिनय से करोड़ों लोगों का दिल चुराने वाली नयनतारा आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है। साउथ में उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। अपने जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी नई फिल्म का नाम और टीजर शेयर किया है। नयनतारा की नई फिल्म का नाम ‘रक्कायी’ (RAKKAYIE) है, जिसमें उनका बिल्कुल अलग ही अवतार नजर आ रहा है। टीजर में नयनतारा काफी जबरदस्त एक्शन करती हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर उनके इस अवतार की जमकर तारीफ हो रही है।
The WAR is ON! 🔥
— Drumsticks Productions (@DrumsticksProd) November 18, 2024
Presenting the explosive title teaser of Lady Superstar #Nayanthara’s #Rakkayie! Wishing her a spectacular birthday!
▶️ https://t.co/7qadejmLz7#Nayanthara @DrumsticksProd @MovieVerseIndia @SenthilNallaDir #GovindVasantha @thaikudambridge @Its_Gowtham_R pic.twitter.com/K1Oiw5OEee
ड्रमस्टिक्स प्रोडक्शंस ने एक्स पर नयनतारा की टाइटल टीजर जारी किया है। उन्होंने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'युद्ध शुरू हो गया है। लेडी सुपरस्टार नयनतारा की 'रक्कई' का धमाकेदार टाइटल टीजर पेश है। उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं'। टीजर में देखा जा सकता है कि वह हमलावारों से अपने बच्चे की रक्षा करती हुई नजर आ रही है। नयनतारा दोनों हाथों में हथियार लिए अकेले ही हमलावारों से लड़ रही हैं। टीजर में दिखाया गया है कि नयनतारा को एसी मां के अवतार में दिखाया गया है, जो अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए योद्ध बन सकती है। फैंस नयनतारा को फिर एक बार बड़े पर्दे पर एक्शन करते हुए देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
इससे पहले नयनतारा ने अपनी बायोग्राफी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' का पोस्ट शेयर किया था, जो अब नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा ने सिर्फ अपनी फिल्मों के बारे में ही नहीं बताया, बल्कि अपनी निजी जिंदगी के कई अनदेखे पहलू भी साझा किए हैं। दर्शक इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा के करीबी दोस्तों और परिवार वालों को भी देख सकते हैं, जो उनके बारे में कई दिलचस्प बातें बताते हैं। इसके अलावा, डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें और वीडियो भी शामिल हैं।