Raksha Bandhan 2024 shubh muhurt: रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण माह पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, इस साल यह सोमवार 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। बहनें इस शुभ अवसर पर अपने भाईयों को राखी बांधती हैं। आज सुबह से ही भद्राकाल लगी हुई थी जो दोपहर 01 बजकर 32 मिनट पर खत्म हुई है। अब इसके बाद रात 9 बजे तक राखी बांधी जा सकती है। मान्यता है कि कलाई पर रक्षासूत्र या कलावा बांधने से भाग्य में वृद्धि होती है।
Raksha Bandhan 2025 : घर पर बनाएं सुंदर राखी, जानें आसान और क्रिएटिव ...
Raksha Bandhan 2025: Celeb-Inspired Ethnic Outfits To Wear On Rakhi ...
Raksha Bandhan 2025: Make The Occasion Special For Your Sister With These Beauty And Fashion ...
Rakshabandhan Gift Ideas 2025: रक्षाबंधन पर बहन को दें अनोखे और यादगार उपहार, ...