Forbes India 30 Under 30 List : रश्‍म‍िका मंदाना समेत इन 3 एक्ट्रेसेस ने मारी बाजी, यहां देखें लिस्ट

16 Feb, 2024
Forbes India 30 Under 30 List : रश्‍म‍िका मंदाना समेत इन 3 एक्ट्रेसेस ने मारी बाजी, यहां देखें लिस्ट

Forbes India 30 Under 30 List : फोर्ब्स इंडिया ने हाल ही में अपनी 30 अंडर 30 की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 30 साल से कम उम्र के 30 स्टार्स के नाम शामिल किए गए हैं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में कमाल का काम किया है। इस लिस्ट में तीन भारतीय अभिनेत्रियों ने भी अपनी जगह बनाई है। साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने बाजी मारते हुए इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। “पुष्पा: द राइज़” और “एनिमल” जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपने अभिनय से फैंस का दिल जीतने वाली 28 साल की रश्मिका ने सिनेमा जगत में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। आईए जानते हैं उन तीनों अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने सभी को पछाड़कर इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। 

रश्मिका मंदाना की बात करें तो, वह मुख्य रूप से साउथ एक्ट्रेस हैं जो तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में काम करती हैं। पिछले साल उन्होंने एक के बाद एक तीन हिट फिल्में दी। सबसे पहले उन्होंने एक्शन फिल्म वारिसु में सुपरस्टार विजय के साथ काम किया। दुनियाभर में इस फिल्म ने करीब ₹300 करोड़ की कमाई की। दूसरी फिल्म उनकी शांतनु बागची की जासूसी थ्रिलर मिशन मजनू थी, जिसमें रश्मिका और सिद्धार्थ मल्होत्रा साथ में नजर आए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज की गई थी। तीसरी फिल्म में उन्होंने स्टार रणबीर कपूर के साथ काम किया। संदीप रेड्डी वांगा की फैमिली ड्रामा एनिमल में रश्मिका लीड रोल में थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में ₹900 करोड़ से अधिक की कमाई की है। इसे साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल किया गया है। यही वजह कि उन्हें फोर्ब्स की 30 अंडर 30 लिस्ट में शामिल किया गया है। रश्मिका के अलावा इस लिस्ट में राधिका मदान और अदिति सहगल उर्फ डॉट का नाम भी शामिल किया गया है। 

राधिका मदान का नाम भी शामिल

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। उन्होंने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। “अंग्रेजी मीडियम” और “मर्द को दर्द नहीं होता” जैसी फिल्मों में काम करने वाली 28 साल की राधिका ने साल 2023 में तीन फिल्मों में काम किया है। साल की शुरुआत में आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कुट्टी’ राधिका नजर आई थीं। उन्होंने इस फिल्म में सपोर्टिंग रोल प्ले किया था। इसके बाद एक्ट्रेस स्पोर्ट्स ड्रामा ‘कैची लिम्बु’ में दिखाई दी थीं। इस फिल्म को जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया था। साल के अंत में एक्ट्रेस को मिस्ट्री फिल्म ‘सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो’ में देखा गया। फिल्म में उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी। एक्ट्रेस इस साल ‘सना’ और ‘सरफिरा’ में नजर आने वाली हैं।

अदिति सहगल उर्फ डॉट

अदिति सहगल उर्फ डॉट भी फोर्ब्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल हुईं हैं। वो इस लिस्ट में सबसे छोटी हैं। 25 साल की अदिति पेशे से एक संगीतकार और गायिका हैं। उनका स्टेज नाम डॉट है। पिछले साल उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में काम किया था। इसमें उन्होंने एथेल का किरदार निभाया था। फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। 

 
 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK