Rasraj Ji Maharaj Exclusive Interview: JagranTV ने सुप्रसिद्ध कथा वाचक रसराज जी महाराज ने ख़ास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने हनुमान जी के जीवन, बल और चरित्र के बारे में विस्तार से बताया। सराज जी महाराज ने रामचरितमानस की विशेषताओं और नित्य पाठ करने के फायदे के बारे में विस्तार से बताया साथ ही हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक और बजरंग बाण के बीच अंतर समझाया और कैसे रामायण की एक चौपाई किसी भी व्यक्ति का जीवन बदल सकती है। प्रभु राम और बजरंगबली के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें रसराज जी महाराज का पूरा इंटरव्यू