Realme Buds Air6 Pro Review : रियलमी ने कुछ समय पहले ही Realme Buds Air6 Pro को लॉन्च किया। Air6 Pro में स्टैंडर्ड मोड की तुलना में काफी बेहतर है और इसके साथ ही इसमें काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इन ईयरबड्स में इन-ईयर डिजाइन के साथ 6mm ट्वीटर के साथ 11mm कोएक्सियल डुअल ड्राइवर्स दिया गया है। इसके साथ ही इसमें ANC का भी सपोर्ट भी दिया गया है। Realme Buds Air 6 Pro की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है। Realme Buds Air 6 Pro के बारे में और अधिक जानने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।