Realme X7 Max 5G Unboxing and First Look : इस दमदार 5G स्मार्टफोन की आज होगी पहली सेल – Watch Video

04 Jun, 2021

 

Realme X7 Max 5G Unboxing and First Look : भारतीय बाजार में 31 मई कोRealme X7 Max 5G लॉन्च हो गया है। लॉन्च से पहले ही इस फोन के पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। इस वीडियो में आपको Realme X7 Max 5G के First Look  और Features के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, Realme कीRealme 3rd Anniversary पर एक Invitation Box, Jagran HiTech को मिला है। इस Box में Realme X7 Max 5G स्माटफोन दिया है। आइए देखते हैं रियलमी के नए फ्लैगशिप डिवाइस में फोन के साथ क्या-क्या मिला।

क्या मिला Realme X7 Max 5G के Box में

  • Realme Cap
  • Realme T-shirt
  • realme X7 Max 5G 12GB + 256GB version Smartphone
  • 2-pin 65W SuperDart charger (10V-6.5A)
  • USB Type C Cable
  • SIM Ejector tool
  • Clear protective case
  • User Guide
  • Realme X7 5G

 

Look and Design of Realme X7 Max 5G

सबसे पहले बात करते हैं जब आप इस स्मार्टफोन को हाथ में लेते हैं तो इसकी लुक और फील कैसी है। Realme X7 Max 5G की कीमत को देखते हुए इसे काफी आकर्षक डिजाईन वाला स्मार्टफोन कहा सकते हैं। कंपनी ने इस फोन को बोल्ड लुक देने की पूरी कोशिश की है, जो काफी हद तक सही पूरी भी हुई है। फोन मैट फिनिश टेक्चर्ड के साथ आता है। कैमरा मॉड्युल के आस-पास बार दिया है। इसके साथ ही रियर में Dare to Leap ब्रांडिंग भी दी गई है।


Specifications of Realme X7 5G

Realme X7 Max 5G के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर का मिलता है। फोम में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में .43 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400 x 1080 है। यह फोन Realme UI v2.0 पर पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। फोन में 12 जीबी तक की रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। वहीं इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है।

 

Price of Samsung Galaxy M42 5G

Realme X7 Max 5G कीकीमत 26,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर आपको 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज वेरियंट मिलेगा। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट आप 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं।  

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK