Reshma Khatun Podcast: Jagran TV ने Acid Attack Survivor रेशमा खातून से खास बातचीत की। इस बातचीत के दौरान रेशमा ने अपने जीवन से जुड़ी दर्दनाक घटनाओं के बारे में बताया। कैसे उन पर एसिड अटैक हुआ और किस तरह उनकी ज़िंदगी पूरी तरह से बदल गई। रेशमा के ऊपर 2014 में तेजाब फेंका गया था। रेशमा की हालात इतनी खराब थी कि डॉक्टर उनका इलाज करने से घबरा रहे थे। रेशमा पूरी तरह से हिम्मत हार चुकी थीं। तब उनकी मां ने उन्हें हौसला दिया और एसिड अटैक सर्वाइवर्स फाउंडेशन ने उनकी मदद की। रेशमा की जिंदगी से जुड़ी दर्दनाक कहानी जानने के लिए देखें यह वीडियो...