Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ शुक्रवार को हैदराबाद में कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद सहित कई अन्य नेता शामिल हुए। इस दौरान सीएम रेड्डी ने कहा, ‘‘आप (पीएम मोदी) को याद रखें, कार्रवाई करें। चाहे वह पाकिस्तान पर हमला हो या कोई और तरीका। पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। यह समझौता करने का वक्त नहीं है। मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। आगे बढ़िए, 140 करोड़ भारतीय आपके साथ हैं। पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट दीजिए, पीओके को भारत में मिला दीजिए। हम आपके साथ खड़े रहेंगे। आप दुर्गा माता के भक्त हैं। इंदिरा जी को याद करिए।’’