2023 Royal Enfield Himalayan 450 Mileage Test and Review : हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई हिमालयन 450 को भारतीय बाजार में उतारा है। पहाड़ी इलाकों जैसे हिमाचल और लद्दाख के लिए ये बाइक आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। अगर आप भी नई हिमालयन 450 लेने की सोच रहे हैं तो ये वीडियो आपके काफी काम आने वाली है। इस वीडियो में हम इस बाइक से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल के बारे में बता रहे हैं, जो बाइक लेने से पहले आपके काफी काम आ सकती है।
इस बाइक में 451.65 सीसी सिंगल-सिलेंडर डीओएचसी 4-वाल्व लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 40.02 पीएस का अधिकतम पावर आउटपुट देता है। पावरट्रेन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है। इतना ही नहीं यह बाइक इक्विपमेंट लिस्ट कई फर्स्ट-फॉर-आरई जैसे फीचर्स से लैस है। आईए वीडियो में जानते है कि नई हिमालयन 450 कितना माइलेज देती है।
Read More :All-New Yezdi Adventure Walkaround : यह बाइक है हर एडवेंचर लवर का सपना, ...
Royal Enfield Guerrilla 450 : रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के वेरिएंट और फीचर्स ...
2023 Royal Enfield Himalayan 452 नवंबर में होगी लॉन्च, जानें इस बाइक से ...
Which is better- Pink Salt or White Salt? Know the difference, benefits and more ...