2023 Royal Enfield Himalayan 452 India Launch : टूरिंग और ऑफ-रोडिंग कल्चर दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए टू-व्हीलर कंपनियां भी नए प्रोडक्ट पेश कर रही है। रॉयल एनफील्ड की हिमालयन बाइक भी एडवेंचर ऑफ-रोड सेगमेंट में प्रमुख स्थान रखती है और अब इस बाइक का पहले से बेहतर और ज्यादा पावरफुल अवतार आने वाला है। दरअसल, हिमालयन की रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 बाइक नवंबर 2023 में लॉन्च होने जा रही है। आईए जानते है रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 में आपको क्या नया देखने को मिलने वाला है।
हिमालयन 452 एडवेंचर बाइक DOHC कॉन्फिगरेशन के साथ क बिल्कुल नए 451.66 सीसी लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व इंजन पर काम करेगी। मिली जानकारी के अनुसार, यह इंजन 8,000rpm पर लगभग 39.57bhp की पावर और 40-45Nm का पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। इतना ही नहीं इस नई बाइक में पावर-टू-वेट रेशियो लगभग 201.4bhp/टन होगा। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 बाइक के बारे में और अधिक जानने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।
All-New Yezdi Adventure Walkaround : यह बाइक है हर एडवेंचर लवर का सपना, ...
Royal Enfield Guerrilla 450 : रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के वेरिएंट और फीचर्स ...
Royal Enfield Himalayan 450 Review : दमदार इंजन के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक, ...
Which is better- Pink Salt or White Salt? Know the difference, benefits and more ...