Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा.. अब एक शीर्ष अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने चेतावनी दी है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) यूक्रेन में हार की संभावना को अपने शासन के लिए एक संभावित खतरे के रूप में देख सकते हैं। पुतिन संभावित रूप से परमाणु हथियार (Nuclear Weapon) का उपयोग करने के लिए अपने रिसोर्ट को ट्रिगर कर सकते हैं। दुनिया भर में खतरों पर सीनेट को ब्रीफिंग करने वाले खुफिया प्रमुखों के आकलन में यह चेतावनी आई थी.. नेशनल इंटेलिजेंस की निदेशक एवरिल हेन्स (Avril Haines) ने सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति को बताया कि पुतिन रूस के परमाणु शस्त्रागार का उपयोग यूक्रेन के लिए और अमेरिका और उसके सहयोगियों को समर्थन प्रदान करने से रोकने के प्रयास में जारी रखेंगे।
World News: Russia Attacks Ukraine’s Sumy With Ballistic Missile, 21 Dead ...
World News: EU and NATO Warns of Third World War, 27 Countries on High Alert ...
Russia-Ukraine war: डोनाल्ड ट्रम्प जेलेंस्की को राष्ट्रपति पद से क्यों हटाना चाहते हैं? ...
World News: Ukraine-Russia War Near its End, Trump Proposes Peace Initiative to Putin ...