Samsung Galaxy Book 4 Pro 360 Review : सैमसंग ने कुछ समय पहले भारत में Galaxy Book 4 Pro 360 लैपटॉप को लॉन्च किया था। इसकी 16 इंच डिस्प्ले डायनामिक AMOLED 2X के साथ आती है, जिसका 2880 x 1800 रिज़ॉल्यूशन हैं। इसमें गेम खेलने का अनुभव काफी अच्छा है। इसके साथ ही इस लैपटॉप में 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, HDR में 500 निट्स ब्राइटनेस दी गई है। इतना ही नहीं कंट्रोल करने के लिए टचस्क्रीन है। Galaxy Book 4 Pro 360 लैपटॉप के बारे में और अधिक जानने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।