Samsung Galaxy S23 FE Review : सैमसंग ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप गैलेक्सी S23 सीरीज के नए फैन एडिशन (FE) को बड़े स्तर पर लॉन्च किया था। सैमसंग हमेशा से प्रीमियम सीरीज को किफायती बनाने के लिए FE सीरीज लॉन्च रही है। इस बार भी सैमसंग ने FE वेरिएंट लॉन्च किया है। इस फोन को 49,999 में खरीदा जा सकता है। आईए जानते है क्या इस फोन के फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में….
नए वेरिएंट मिंट कलर में उपलब्ध है। जिसे देखकर प्रीमियमनेस का और ज्यादा अनुभव होता है। फोन का डिजाइन तो पुराने S सीरीज वेरिएंट जैसा ही है। लेकिन मिंट कलर फोन को क्लासी लुक देता है। फोन में 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जो FHD+ Dynamic AMOLED 2X पैनल के साथ आता है। इतना ही नहीं फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 2200 प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इस फोन के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…