Samsung Galaxy S24, S24 Plus और S24 Ultra लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

18 Jan, 2024

Samsung Galaxy S24, S24+, S24 Ultra First Impressions : कोरियन टेक कंपनी Samsung ने आखिरकार Unpacked 2024 इवेंट में अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S24 Ultra, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 को लॉन्च कर दिया है। इन तीनों ही स्मार्टफोन में आपको Note Assist, Circle to Search और Live Translate जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस सीरीज को ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OneUI 6.1 स्किन और डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ बाजार में उतारा गया है। 

Samsung Galaxy S24 Ultra Features 

  • अल्ट्रावाइड कैमरा- 12MP
  • वाइड कैमरा- 200MP OIS
  • टेलीफोटो- 50MP 5x Optical Zoom
  • टेलीफोटो- 10MP 3X ऑप्टिकल जूम
  • फ्रंट कैमरा- 12MP

Galaxy S24 Plus Features 

  • डिस्प्ले - 6.7-inch FHD+ QHD+ डिस्प्ले है, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। 
  • बैटरी- 4900 एमएएच बैटरी 
  • रियर कैमरा- 12MP+50MP+10MP कैमरा सेटअप 
  • सेल्फी कैमरा- 12 मेगापिक्सल का सेंसर 
  • ऑपरेटिंग सिस्टम-  One UI 6.1 बेस्ड Android 14 OS 

Galaxy S24 Ultra Features 

  • डिस्प्ले- 6.2-inch FHD+ डायनामिक एमोलेड 2x डिस्प्ले दी गई है, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। 
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- One UI 6.1 बेस्ड Android 14 OS
  • कैमरा- बैक पैनल पर 12MP+50MP+10MP कैमरा सेटअप दिया गया है। 
  • बैटरी-  4,000 एमएएच 
 Read More :
 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK