Sanatan Dharma Controversy: तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने जब से सनातन धर्म पर विवादित बयान दिया, हर तरफ से उनको घेरा जा रहा है। इस कड़ी में अब CM योगी ने भी उदयनिधि स्टालिन और I.N.D.I.A. गठबंधन का बिना नाम लिए आड़े हाथों लिया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पुलिस लाइन में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म सत्ता परजीवियों से नहीं मिटने वाला है। उन्होंने कहा कि जो सनातन नहीं मिटा था रावण के अहंकार से, जो सनातन नहीं डिगा था कंस की हुंकार से, जो सनातन नहीं मिटा था बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से, उस सनातन धर्म को कोई क्या मिटा पाएगा।
CM योगी ने कहा कि जिसने भी सनातन घर्म को चुनौती देने का प्रयास किया नो खुद ही मिट गया। सनातन धर्म पर उंगली उठाने का मतलब है मानवता को संकट में डालने का प्रयास करना। CM योगी का हमलावर रुख यहीं नहीं रुका इसके आगे उन्होने कहा “सनातन धर्म को सूर्य की तरह ऊर्जा देने वाला बताते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति मूर्खतावश सूर्य की तरफ थूकने का प्रयास कर रहा है तो उसे समझना चाहिए कि सूर्य तक उसका थूक नहीं पहुंचेगा, बल्कि पलटकर थूक उसके सिर पर ही गिरेगा।”